May 18, 2024

Today24Live

Voice Of All

GAYA LOCKDOWN: सूरत से 1196 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची गया, सभी मजदूरों की हुई स्क्रीनिंग, बोले मजदूर- प्रति व्यक्ति टिकट के नाम पर वसूले गए 7 सौ रुपये ।

प्रदीप कुमार सिंह, गया: लॉकडाउन में बिहार के बाहर फंसे मजदूरों को लेकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन सूरत से गया जंक्शन पहुंची। गया जंक्शन पर सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही उन्हें भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया गया। इसके बाद बसों द्वारा उनके गंतव्य स्थानतक भेजा गया। सूरत से आने वाले मजदूरों में मुख्य रूप से नवादा, गया, नालंदा, समस्तीपुर, जमुई, भभुआ, अरवल, जहानाबाद जिलों के मजदूर शामिल हैं।

इस दौरान सूरत से आने वाले मजदूर अखिलेश कुमार और बसंत यादव ने कहा कि वे लोग कपड़े के कारखाने में मशीन चलाने और पेंटिंग करने का कार्य करते थे। लॉकडाउन के कारण कारखाने बंद हो गए और काम भी छूट गया। इस दौरान खाने-पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गई थी। जैसे-तैसे सूरत में गुजारा हो रहा था। कई दिनों से वापस आना चाह रहे थे। लेकिन वापस आने का कोई विकल्प नहीं था। दूसरे के रहमों-करम पर जिंदगी चल रही थी। इस दौरान पता चला कि स्पेशल ट्रेन गया जाने वाली है। जिसके बाद स्पेशल ट्रेन से गया पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति 7 सौ रुपये की दर से टिकट के पैसे वसूले गए। तब जाकर यहां आए हैं। ट्रेन में भी यदा-कदा खाने को मिला। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण बहुत ही विकट समस्या उत्पन्न हो गई थी। अब घर वापस आकर खुशी मिली है।

वही आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी ए. सिद्दीकी ने बताया कि सूरत से 1196 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन गया पहुंची है। यहां सभी यात्रियों के उतरने के बाद रेलवे परिसर में स्क्रीनिंग जांच की जा रही है। साथ ही उन्हें भोजन का पैकेट भी आईआरसीटी की तरफ से ट्रेन में उपलब्ध कराया गया है। मजदूरों को घर भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। सभी को घर भेजा जा रहा है।