May 13, 2024

Today24Live

Voice Of All

Gaya: बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय पर कई मुखिया ने मिलकर दिया धरना, मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी पर मनमानी का लगाया आरोप।

राम प्रवेश कुमार, गया, शेरघाटी: गया के शेरघाटी अनुमंडल के बाराचट्टी प्रखण्ड मुख्यालय पर मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी के कमिशन खोरी एवं कार्य नहीं करने को लेकर मुखियाओं ने धरना प्रदर्शन किया ।बाराचट्टी प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने बताया कि बाराचटटी प्रखण्ड में प्रोग्राम पदाधिकारी के मनमानी करने के चलते कोई काम नहीं हो रहा है। लॉक डाउन में बैठे मजदूरों ने हम सब लोग से काम मांग रहे हैं । कमिशन के बिना कोई काम नहीं होता है।

वहीं ग्राम पंचायत मुखिया बुमेर के जानकी यादव ने आरोप लगाया है कि मेरे पंचायत में दो साल से एक भी काम नहीं हो रहा है ।प्रोग्राम पदाधिकारी बाराचट्टी ने बताया कि सभी पंचायत में कार्य चल रहा है । इन सभी के आरोप बेबुनियाद हैं । कार्य तो पारदर्शी है , नेट पर काम लोड होता है , सभी लोग देख सकते हैं । मुखिया को हम मनमानी नहीं करने दे रहें है , इसीलिए आरोप लगाया जा रहा है। अब सवाल है कि कोरोना जैसे महामारी को लेकर पदाधिकारी और प्रतिनिधियों की लड़ाई में पंचायत के गरीब मजदूर भूखे क्यों मरेंगे।