न्यूज डेस्क: मधुबनी जिले में बाढ़ को लेकर ग्रामीणों के बीच डर बरकरार है. दरअसल मधुबनी में जयनगर के इंडो नेपाल के अकोन्हा में जो बांध बना है वो नेपाल की वजह से कमजोर बना हुआ है. करीब 100 फीट तक बांध पतला बन चुका है. जाहिर है जब पानी का तेज बहाव आएगा तो बांध दबाव नहीं झेल पाएगा और बांध टूट जाएगा. डर इसलिए भी क्योंकि हर एक साल इसी जगह पर बांध टूटता है. जिसकी वजह से कई पंचायत जलमग्न हो जाते हैं. बड़ी बात यह है कि सीएम नीतीश कुमार के दौरे के बावजूद बांध का काम कमजोर हुआ है. यानी सीएम की लगातार बैठक के बाद भी नेपाल मानने को तैयार नहीं है.
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश