October 16, 2024

Today24Live

Voice Of All

मधुबनी के जयनगर के अकोंहा बांध हुआ कमजोर, नेपाल की मनमानी के कारण कभी भी टूट सकता है बांध, लोगों में दहशत

न्यूज डेस्क: मधुबनी जिले में बाढ़ को लेकर ग्रामीणों के बीच डर बरकरार है. दरअसल मधुबनी में जयनगर के इंडो नेपाल के अकोन्हा में जो बांध बना है वो नेपाल की वजह से कमजोर बना हुआ है. करीब 100 फीट तक बांध पतला बन चुका है. जाहिर है जब पानी का तेज बहाव आएगा तो बांध दबाव नहीं झेल पाएगा और बांध टूट जाएगा. डर इसलिए भी क्योंकि हर एक साल इसी जगह पर बांध टूटता है. जिसकी वजह से कई पंचायत जलमग्न हो जाते हैं. बड़ी बात यह है कि सीएम नीतीश कुमार के दौरे के बावजूद बांध का काम कमजोर हुआ है. यानी सीएम की लगातार बैठक के बाद भी नेपाल मानने को तैयार नहीं है.