MUMBAI: बीजेपी को महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव के नतीजों (Maharashtra Mlc Election Results) में बड़ा झटका लगा है। छह सीटों पर हुये चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी ने 6 सीटों में से सिर्फ 1 सीट पर जीत हासिल की है। जबकि पांच सीटों पर शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन को जीत मिली है।
नागपुर जिसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है, वहां भी एमएलसी चुनाव (Maharashtra Mlc Election Results) में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। वहीं औरंगाबाद और पुणे में भी BJP को हार मिली है। बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने पार्टी की हार पर कहा है कि महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव का परिणाम हमारे उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। हम ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हम सिर्फ एक सीट जीत सके। हमने महा विकास अघाड़ी (शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन) की ताकत का आकलन करने में गलती की।
वहीं 6 में से पांच सीटों पर महाविकास आघाड़ी (एनसीपी- शिवसेना- कांग्रेस गठबंधन) की जीत पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने बयान देते हुए कहा कि विधानपरिषद चुनाव में आघाड़ी की जीत गठबंधन पार्टियों के बीच एकता का सबूत है। तो एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि चुनाव परिणाम पिछले एक साल में महाविकास आघाड़ी के विकास कार्यों पर मुहर की तरह है। बीजेपी को सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए। विधानपरिषद चुनाव के बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन का उनका दावा खोखला साबित हुआ है।
More Stories
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 370 पर अपने फैसले में भारत की संप्रभुता और अखंडता को बरकरार रखा है: PM MODI
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश