April 29, 2024

Today24Live

Voice Of All

डुमरिया में लॉक डाउन को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन सख्त। today24live

मनोज मिश्रा डुमरिया: कोरोना संक्रमण को रोकने और लॉकडाउन के अनुपालन के लिए डुमरिया के बिहार और झारखण्ड में लगे सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है । यहाँ प्रशासन ने कविसा गांव के पास राज्य सीमा पर गश्त बढ़ा दिया है । टुडे24लाइव ने इसकी पड़ताल किया तो सीमा क्षेत्र पर सख्ती का असर दिखा। कविसा और झारखंड के तड़ीपर सीमा पर एक भी वाहन और आम आदमी नजर नहीं आये। यहां अब ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है ।

वहीं झारखंड सरकार द्वारा यहाँ से भी अधिक चौकस हो गई है।पलामू के नौडीहा पुलिस ने तड़ीपर और कविसा के पास आवाजाही रोकने के लिए सड़क अवरुद्ध कर दिया है । वहीं विशनपुर में चेकपोस्ट लगा दिया है । इसके आगे भी बारा गांव में भी पुलिस जांच कर रही है। साथ ही हरिहरगंज प्रखंड के सीमा पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है । प्रखंड के भंगिया पंचायत कि सीमा पलामू के नौडीहा औ काचर पंचायत की सीमा हरिहरगंज को छूती है, जहाँ सख्ती से लोगों को रोका जा रहा है ।