April 26, 2024

Today24Live

Voice Of All

GAYA : मस्कट से 132 अप्रवासी यात्रियों को लेकर गया हवाई अड्डा पहुंचा विशेष विमान, वन्दे भारत मिशन के तहत यात्रियों को लाया गया वतन वापस।

प्रदीप कुमार सिंह, गया: वंदे भारत मिशन के तहत मस्कट से विशेष विमान से 132 यात्रियों को गया हवाई अड्डा लाया गया। गया हवाई अड्डे पर उनकी स्क्रीनिंग जांच की गई। इस दौरान उन्हें वंदे भारत किट उपलब्ध कराया गया। मगध प्रमंडल आयुक्त असंगबा चुबा आओ, डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार एवं अन्य अधिकारियों ने गुलाब का फूल देकर यात्रियों का स्वागत किया। इस दौरान मेडिकल टीम के द्वारा सभी यात्रियों की जांच की गई।

एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि मस्कट से कुल 132 अप्रवासी यात्रियों को लेकर विशेष विमान गया हवाई अड्डा पहुंचा है। हवाई अड्डा परिसर में ही सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग जांच की गई हैं। उन्होंने बताया कि उक्त विमान से बिहार के 116 और झारखंड के 16 यात्री गया पहुंचे हैं। जहां एयरपोर्ट पर जांच के बाद सभी यात्रियों को बस द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है ।