April 27, 2024

Today24Live

Voice Of All

GAYA, SHERGHATI: क्वारेंटिन सेंटर में खाने के लिए हंगामा, रोटी मांगने पर की गई मारपीट।

राम प्रवेश कुमार, शेरघाटी, गया: डोभी प्रखंड के बाजौरा में स्थित बीएड कॉलेज में स्थित क्वारेंटिन सेंटर में रात में भोजन को लेकर ड्यूटी में लगे शिक्षक और मौके पर मौजूद डोभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के वाहन चालक ने प्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट की। मजदूरों ने बताया कि हमलोग बाहर से आये हैं और यहाँ क्वारेन्टीन हो गए। हमलोगों को सुबह शाम खाने के लिए दाल भात और सब्जी दिया जाता है , हमलोगों ने सिर्फ इतना कहा कि सर खाने में कभी रोटी भी दिया करें । इतना में ही बात बढ़ी और प्रखंड विकास पदाधिकारी डोभी के वाहन चालक ने हमलोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी डोभी ने बताया कि वैसा कुछ नहीं हुआ है, वे लोग खाने में रोटी की मांग कर रहे थे , जो सम्भव नहीं है । बीएड कॉलेज में प्रवासी मजदूरों की संख्या बहुत है उतने लोगों की रोटी बनवाना मुश्किल है।उन्होंने ये भी बताया कि मारपीट नहीं हुआ है सिर्फ धक्का मुक्की हुई है, क्योंकि कुछ प्रवासी गाली गलौज कर रहे थे।