September 12, 2024

Today24Live

Voice Of All

Uttrakhand: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में हाथी गणना के दौरान बाघिन ने किया कॉर्बेट कर्मचारी पर हमला, वनकर्मी गणेश बुरी तरह से घायल l

जग्गी रावत, बिजरानी, उत्तराखंड : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में इन दिनों हाथी गणना का काम किया जा रहा है। जिसमें कई टीम गणना के कार्य में जुटी हैं l लेकिन आज सुबह क़रीब 10:30 बजे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज कानिया फूल ताल कक्ष संख्या 11 के पास हाथी गणना का कार्य किया जा रहा था l घात लगाए बाघिन ने कॉर्बेट कर्मचारी जगदीश पर अचानक हमला कर दिया l

हमला देख साथ गए कर्मियों ने बाघिन को बमुश्किल भगाया l इस हमले की सूचना वनकर्मियों ने अपने उच्च अधिकारियों को दी सूचना पाते ही आनन-फानन में रेंज के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बुरी तरह से घायल जगदीश को लेकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया l जहां उसका इलाज चल रहा है । रेंज के अधिकारी की माने तो अब जगदीश खतरे से बाहर बताया जा रहा है।