जग्गी रावत, बिजरानी, उत्तराखंड : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में इन दिनों हाथी गणना का काम किया जा रहा है। जिसमें कई टीम गणना के कार्य में जुटी हैं l लेकिन आज सुबह क़रीब 10:30 बजे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज कानिया फूल ताल कक्ष संख्या 11 के पास हाथी गणना का कार्य किया जा रहा था l घात लगाए बाघिन ने कॉर्बेट कर्मचारी जगदीश पर अचानक हमला कर दिया l
हमला देख साथ गए कर्मियों ने बाघिन को बमुश्किल भगाया l इस हमले की सूचना वनकर्मियों ने अपने उच्च अधिकारियों को दी सूचना पाते ही आनन-फानन में रेंज के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बुरी तरह से घायल जगदीश को लेकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया l जहां उसका इलाज चल रहा है । रेंज के अधिकारी की माने तो अब जगदीश खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
More Stories
तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, दिल्ली आलाकमान ने नाम पर लगाई मुहर
RISHIKESH: विधानसभा अध्यक्ष से कंधे से कंधे मिलाकर कोरोना महामारी में कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स को श्याम जाजू ने दिया सम्मान
Uttrakhand: वन्यजीवों का जल्द दीदार करने का फिर से मिलेगा मौका, एनटीसीए ने राज्य में नेशनल पार्क और सेंचुरी को खोलने की जारी की गाइडलाइन जारी ।