October 16, 2024

Today24Live

Voice Of All

UTTRAKHAND, HARIDWAR: महाराष्ट्र से प्रवासी मजदूर को लेकर 12 मई मंगलवार को हरिद्वार पहुंचेगी ट्रेन, जिला प्रशासन मुश्तैद।

जग्गी रावत, हरिद्वार: उत्तराखण्ड प्रवासियों को लेकर महाराष्ट्र के पुणे से कल हरिद्वार पहुंचेगी पहली स्पेशल श्रमिक ट्रेन। करीब 1200 प्रवासी उत्तराखंडियों को लेकर मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे हरिद्वार स्टेशन पर पहुंचेगी श्रमिक ट्रेन। जिसके लिए जिला प्रशासन ने ट्रेन से आने वाले सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग आदि की व्यवस्था की है।

साथ ही साथ कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैम्पलिंग की भी व्यवस्था की है। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्लेटफार्म पर सर्किल बनाए गए हैं और मार्ग के लिए रस्सी बांधी गयी है। जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है।