September 12, 2024

Today24Live

Voice Of All

UP lockdown: बस्ती के कम्युनिटी सेंटर में मिल रहा है गरीबों को खाना।

दिलीप पांडेय बस्ती, यूपी: उत्तर प्रदेश के बस्ती में प्रमुख सचिव सुरेश चन्द्र और आईजी विजय भूषण ने भानपुर तहसील का निरीक्षण किया । प्रमुख सचिव और आईजी ने तहसील में बने कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।इस दौरान प्रमुख सचिव सुरेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि गरीबों को भोजन देने के लिए बनाया गया कम्युनिटी किचने में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाय। एक भी गरीब परिवार भोजन से वचिंत नहीं रहना चाहिए।

प्रमुख सचिव निरीक्षण करने के बाद संतुष्ट नज़र आये। वहीं तहसील क्षेत्र में बने आस्थाई कैम्प और गेहूँ क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

मौके पर उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा तहसीलदार केशरी नंदन तिवारी, सीओ सिटी गिरीश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सोनहा पंकज सिंह सहित अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहें।