MADHUBANI: मधुबनी जिले के बाढ़ प्रभाविक इलाका मधेपुर कोसी बेल्ट में गाड़ी से उतरने के उपरांत तेजस्वी यादव नाव के सहारे से कोसी दियारा इलाके में कई गांव का दौरा किया। इस दौरान बाढ़ की त्रासदी झेल रहे इलाके के लोगों का दर्द तेजस्वी यादव ने जाना। वहीं नेता प्रतिपक्ष के पहुंचने से लोगों में काफी खुशी देखी गई। उन्होंने तेजस्वी यादव के सामने आपने दर्द को बयान किया। तेजस्वी यादव ने भी उनकी मदद का भरोसा दिलाया।
तेजस्वी यादव के आगमन पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। हालांकि तेजस्वी यादव नाव के सहारे कई इलाके में गए और वहां के हालात का जायजा लिया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आंख का आंसू सूख चुका है। हम 3 अगस्त से सरकार को घेरेंगे और बाढ़ ग्रस्त इलाकों की समस्या को सरकार के सामने रखेंगे।
More Stories
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान
नालंदा में मुख्यमंत्री ने किया मलमास मेले का शुभारंभ, सरस्वती घाट का भी किया उद्घाटन
आरजेडी के दावत-ए-इफ्तार में दिखे सियासत के सूरमा, पहुंचे अकलियत के रहनुमा