May 5, 2024

Today24Live

Voice Of All

(सांकेतिक तस्वीर)

PATNA: अशोक राजपथ पर रहने वाले ट्रैफिक जाम से हैं परेशान, तो जल्द मिलेगी आपको डबल डेकर एलिवेटेड रोड की सौगात

पटना  बिहार की राजधानी पटना शहर या यूं कहें ट्रैफिक जाम का शहर। शहर में सबसे अधिक जाम की समस्या अशोक राजपथ पर रहती है। बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल हो या फिर नाम कॉलेज या फिर मार्किट सभी अशोक राजपथ पर स्थित हैं। ऐसे में यहां ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग रोजाना परेशान रहते हैं। वहीं जगह की कमी के कारण सड़क की चौड़ाई को बढ़ाना मुमकिन नहीं है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने अशोक राजपथ में डबल डेकर एलिवेटेड रोड बनाने का फैसला लिया है। जिससे जमीन अधिग्रहण की जरूरत भी न पड़े और एलिवेटेड रोड का निर्माण भी हो जाए।

सरकार इसे लेकर काफी अग्रेसिव नजर आ रही है। जिसे देखते हुए अशोक राजपथ पर डबल डेकर एलिवेटेड रोड (Elevated road) बनाने के लिए टेंडर भी कर दिया गया है। यही नहीं इस सड़क का जल्द शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)  करें। पथ निर्माण विभाग मार्च-अप्रैल तक इस पर काम शुरू कर सकता है।

कैसा होगा एलिवेटेड रोड ?
4 लेन का डबल डेकर एलिवेटेड रोड (Double decker elevated road) करीब दो किलोमीटर (2070 मीटर) लंबा होगा। जिससे इस इलाके में रहने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। ये एलिवेटेड रोड गांधी मैदान के करगिल चौक से शुरू होकर पीएमसीएच के पुराने गेट के सामने परिसर में उतरेगा। ये जानकारी पथ निर्माण मंत्री ने शुक्रवार को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की योजनाओं की समीक्षा बैठक में दी। करगिल चौक से पीएमसीएच होते हुए एनआईटी मोड़ तक डबल डेकर एलिवेटेड रोड की प्रशासनिक मंजूरी 18 सितंबर 2020 को राज्य मंत्रिपरिषद ने दी थी। जिसके लिए 422 करोड़ की मंजूरी दी गई है। जिसके बाद निगम ने टेंडर जारी कर दिया है।