November 6, 2024

Today24Live

Voice Of All

Patna lockdown: कोरोना मरीज मिलने के बाद सुल्तानगंज इलाका सील | Exclusive today24live

पटना के सुल्तानगंज को सील कर दिया है। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 50 स्थित मेवालाल साव की गली, फ्रेंड्स कॉलोनी और कटरा में लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इन इलाकों के लोग स्क्रीनिंग पूरी होने तक घर से बाहर नहीं निकलेंगे। पुलिस ने बैरिकेडिंग की है। इन जगहों पर राशन, दूध, दवा सहित आवश्यक सामग्री के दुकान नहीं खुले हैं।

Today24live ने आपको दिखाएगा सील किये गए इलाके की पूरी खबर और exclusive तस्वीरें। देखिये today24live की ये स्टोरी।