September 12, 2024

Today24Live

Voice Of All

Patna Corona Update: बिहार के लिए अच्छी खबर, NMCH में ठीक हुए कोरोना के 5 मरीज़, अब तक 100 से ज्यादा मरीज हो चुके हैं ठीक।

न्यूज़ डेस्क,पटना: बिहार के पटना से एक अच्छी खबर है, जहां बिहार में कोरोना कोविड-19 का मामला दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, तो दूसरी तरफ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बिहार के दूसरे और सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच से कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार ठीक होकर अपने घर को जा रहे हैं । आज पटना के एनएमसीएच से पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज को डिस्चार्ज किया गया है । सभी पांचों मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मरीज अपने घर को गये।

डिस्चार्ज होने वाले मरीज में मेहरू निशा मुंगेर , रणविजय श्रीवास्तव औरंगाबाद , सचिन कुमार बेगूसराय, शाहजहां बेगम सासाराम और विकास कुमार पटना के खेमनीचक चक के रहने वाले हैं। एनएमसीएच से कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव होने वाले मरीजों की संख्या एक सौ से पार कर गई है जो बिहार के लिए एक अच्छी खबर है।