News Desk: महाराष्ट्र के नासिक से काफी बूरी खबर है. एक तरफ पूरे देश में कोरोना माहामारी के बीच ऑक्सीजन संकट है. वहीं नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंकर ही लीक हो गई. जिससे 24 लोगों की मौत हो गई है. ऑक्सीजन लीक होने की वजह से अस्पताल में करीब आंधे घंटे तक ऑक्सीजन सप्लाई को रोक दिया गया. घटना के बाद अस्पताल में ऑक्सीजन वाले 31 मरीज को दूसरे अस्पताल में तुरंत शिफ्ट कर दिया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि टैंकर में लीकेज के कारण ऑक्सीजन रिसाव हुआ है. जिसके बाद गैस पूरे इलाके में फैल गया. जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया.
वहीं घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये मुआवजे का एलान किया है. वहीं घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने फैसला किया है. साथ ही जिम्मेवार लोगों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है।
More Stories
सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 370 पर अपने फैसले में भारत की संप्रभुता और अखंडता को बरकरार रखा है: PM MODI
Delhi में NDA ने भी दिखाई ताकत, 38 दल बैठक में हुए शामिल, पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया वार
‘INDIA’ होगा विपक्षी दलों के गठबंधन क नाम, Bengaluru हुई बैठक में फैसला, Mumbai में होगी अगली बैठक