November 6, 2024

Today24Live

Voice Of All

Lockdown Breaking News: सीवान जिला सील। गांव को किया जा रहा है सेनेटाइज़।

सीवान के पंजवार गाँव से 23 पॉजिटिव मरीज़ मिलें हैं। इसके बाद पूरे इलाके को किया जा रहा है सेनेटाइज। इसके बाद पंजवार में सारण आयुक्त और डीआईजी पहुंचे। इनके साथ डीएम और एसपी भी मौजूद थे। आयुक्त ने डीएम और एसपी को निर्देश जारी किया है। वहीँ पंजवार को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। एनडीआरएफ की टीम भी लगी हुई है और गाँव को पूरी तरह सेनेटाइज़ किया जा रहा है। देखिये today24live की exclusive तस्वीरें।