November 6, 2024

Today24Live

Voice Of All

KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने

पटना में मशहूर खान सर (KHAN SIR) के कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. छात्रा सहरसा के सौरबाजार की रहने वाली थी, जो पटना में रहकर BPSC (KHAN SIR) की तैयारी कर रही थी.  छात्रा ने पटना में आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. उसके कमरे से फंदे से लटका शव मिला. BPSC छात्रा की मौत की खबर परिजन को मिलते ही गांव में मातम पसर गया है.

मृतक छात्रा का नाम नूतन कुमारी है, जो जवाहर यादव की पुत्री थी. सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहूरिया पश्चिमी जागीर गांव वार्ड न0- 16 की रहने वाली थी. मृतिक के पिता जवाहर यादव ने बताया कि नूतन कुमारी पटना कदमकुना थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट के  पास एक किराय के रूम में रहती थी. उसके साथ है एक पार्टनर भी रहती थी. वो खान सर (KHAN SIR) के कोचिंग में पढ़ाई कर BPSC की तैयारी करती थी.

पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. कदमकुआं थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सुसाइड नोट में लिखा है ‘मैं अपने जीवन से तंग आ गई हूं’ इसमें मेरे माता-पिता का कोई दोष नहीं है. मैं धीरे-धीरे काफी डिप्रेशन में जा रही हूं. अब जीना नहीं चाहती हूं.’

पिता जवाहर यादव के आगे बताया कि 4 अक्टूबर को सूचना मिली कि मेरी बेटी ने आत्महत्या कर ली है.  जिसे सुनकर यकीन ही नहीं हुआ. नूतन कुमारी पढ़ाई में काफी तेज थी. आत्महत्या वो कर नहीं सकती है. छात्रा की मौत के बाद जवाहर यादव का पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है. वहीं पुलिस आत्महत्या की जांच में जुट गई है.