December 4, 2024

Today24live

Voice Of All

Khabar UP: जानिए लॉक डाउन के बीच उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है। today24live

यूपी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सूबे में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1793 हो गया है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 177 मामले सामने आए हैं। वहीं, दो लोगों की मौत हुई है  जिसके बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 27 हो गई है।

वहीँ सीएम योगी ने ये साफ़ कर दिया है कि राज्य में लॉक डाउन में 3 मई तक कोई छूट नहीं दी जा रही है। इन सबके बीच यूपी के बस्ती जिले में डीएम लॉक डाउन को ले कर सख्त हो गए हैं। देखिये खबर यूपी का न्यूज़ बुलेटिन।