September 23, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

India Lockdown: पुलिस वाले ही बने कोरोना के ‘यमराज’ !

बाबा नगरी देवघर में एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए देवघर पुलिस ने अनोखी पहल की शुरुआत की। पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए यमराज को उतारा। नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप के नेतृत्व में शहर में यमराज को पुलिस की गाड़ी में घुमाया गया एयर शहर में लोगों को लॉक डाउन में घर में ही रहने की अपील की गयी।

यमराज और यमदूत बने पुलिस कर्मियों की झांकिया पूरे शहर में निकाली गई। पुलिस वाहन पर बैठे यमराज और यमदूत ने पूरे शहर में घूम घूमकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने का सन्देश देते रहें। आप भी देखिये देवघर पुलिस की दिलचस्प तस्वीर।