December 4, 2024

Today24live

Voice Of All

India Lockdown; देश में किन शर्तों के साथ बढ़ना चाहिए लॉकडाउन ? Corona vaccine बनाने के लिए क्या कर रहा है भारत ?

देश में 21 दिनों के lockdown को एक बार फिर से बढ़ाये जाना लगभग तय है। देश में इन दिनों corona positive मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बात की। और देश में ताज़ा हालात के बारे में जानकारी ली। साथ ही lockdown को देश में बढ़ाये जाने पर भी विचार विमर्श हुआ। इस बैठक के बाद जो बातें सामने निकल कर आ रही हैं उनमें ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने देश में लॉक डाउन बढ़ाने की वकालत की। ऐसे में लॉकडाउन का बढ़ना तय है।

महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि 30 अप्रैल तक लॉक डाउन जारी रहेगा। ऐसे में today24live ने लॉक डाउन किन शर्तों के साथ जारी रहना चाहिए इसके लिए बात की Bihar Times के लेखक शम्स खान से और उनकी इस विषय पर राय जानी और साथ ही भारत में corona virus vaccine के निर्माण में क्या मौजूदा भूमिका है और अभी इसके लिए वैक्सीन बनाने में कितना और वक़्त लग सकता है, इन सभी मुद्दों पर बात की डॉक्टर सरफ़राज़ अहमद एजाज़ी से जो कि कोलकता के CSIR-IICB में शोधकर्ता हैं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की मौजूदा हालात पर रौशनी डाली। इसके बारे में तमाम जानकारी जानने। के लिए देखिये today24live का ये कार्यक्रम।