SPORT DESK: ब्रिस्बेन (Brisbane) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाद मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 294 रनों पर सिमट गई। भारत के सामने जीत के लिये 328 का लक्ष्य है। टेस्ट क्रिकेट मैच में सिराज का ये पहला 5 विकेट हॉल था। दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू वेड के अहम विकेट के अलावा जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क का विकेट झटका। ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर ये मैच खेला जा रहा है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरा आसान नहीं रहा। इस दौरे के बीच में ही सिराज को अपने पिता के निधन की खबर मिली, लेकिन फिर भी वो भारत नहीं लौटे। सिराज को पहले एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए और उन्हें सीरीज के आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला। लेकिन सिराज ने इस मौके को बाखूबी भुनाया और टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट झटक लिए।
स्कोर कार्ड:
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी- 369/10
लाबुशने- 108 रन, टिम पेन- 50 रन
नटराजन- तीन विकेट, शार्दुल ठाकुर- तीन विकेट, वाशिंगटन सुंदर- तीन विकेट
भारत पहली पारी- 336/10
शार्दुल ठाकुर- 67 रन, वाशिंगटन सुंदर- 62 रन
जोश हेजलवुड- पांच विकेट
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी- 294/10
स्टीव स्मिथ- 55 रन
मो. सिराज- पांच विकेट, शार्दुल ठाकुर- चार विकेट
More Stories
RCB VS CSK: रविंद्र जडेजा की ऑलराउंडर पारी की बदौलत चेन्नई ने बैंगलोर को हराया, जडेजा बने मैन ऑफ द मैच
Mithali Raj: 2022 में महिला वन-डे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज लेंगी सन्यास, वर्ल्ड कप होगा करियर का आखिरी टूर्नामेंट
rcb vs rr 2021: वाह…IPL-14 में देवदत्त पडिडकल ने लगाया पहला शतक, RCB ने RR को 10 विकेट से दी मात