देश में सोने की दामों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। आज शुक्रवार को फिर से सोने के दाम घटे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज सुबह आगामी 5 जून के लिए सोने की वायदा कीमतें 0.44 फीसद या 201 रुपये की गिरावट के साथ 45 हजार 960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड किया। इसके अलावा आगामी 5 अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव 0.44 फीसद व 205 रुपये की गिरावट के साथ 46 हज़ार 174 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड किया। बता दें कि देश में लॉकडाउन के चलते बाजार काफी प्रभावित हो रहा है।
वहीं अगर चांदी की बात करें तो वायदा बाजार में चांदी के दामों में आज सुबह भारी गिरावट देखने को मिली। MCX एक्सचेंज पर शुक्रवार सुबह आगामी 3 जुलाई 2020 के लिए चांदी के वायदा दाम कीमत 22 रुपये की गिरावट के साथ 43 हज़ार 101 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड किया।
क्या है अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल ?
वैश्विक बाजार में सोने-चांदी के अलावा दूसरी कीमती धातुओं में तेजी देखने को मिली। शुक्रवार सुबह प्लेटीनम का हाजिर भाव 0.63 फीसद या 5.25 डॉलर की तेजी के साथ 772.12 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड किया। वहीं, पेलैडियम का वैश्विक हाजिर भाव शुक्रवार सुबह 2.50 फीसद या 46.67 डॉलर की तेजी के साथ 1910.32 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड किया।
More Stories
सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 370 पर अपने फैसले में भारत की संप्रभुता और अखंडता को बरकरार रखा है: PM MODI
Delhi में NDA ने भी दिखाई ताकत, 38 दल बैठक में हुए शामिल, पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया वार
‘INDIA’ होगा विपक्षी दलों के गठबंधन क नाम, Bengaluru हुई बैठक में फैसला, Mumbai में होगी अगली बैठक