AVINASH, SHERGHATI, GAYA: शेरघाटी मुख्यालय से श्रीरामपुर व चापी के अलावा झारखंड की सीमावर्ती दर्जनों गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग की हालत काफी दयनीय हो गई है. जिसके कारण ग्रामीणों को इस मार्ग से गुजरना काफी मुश्किल हो गया है. इससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को शेरघाटी श्रीरामपुर पथ पर धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीण मुन्ना सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में इस सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. यह समस्या विगत चार-पांच वर्षों से यथावत बनी हुई है. ऐसी स्थिति में ग्रामीणों के साथ ही विभिन्न गांव के पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शहर जाना काफी मुश्किल हो गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में इतने गड्ढे हैं कि ग्रामीणों का पैदल चलने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. स्थिति तब और भयावह बन जाती है, जब गांव में कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार पड़ जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक सड़क की मरम्मत के लिए बात रखी पर किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली. आखिरकार ग्रामीणों को सड़क पर उतरना पड़ा. उनका कहना था कि इस बार के विधानसभा चुनाव में सड़क नहीं तो वोट नहीं देने का लोगों ने मन बना रखा है.
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश