September 21, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

GAYA: नक्सल प्रभावित इलाके में साइबर कैफे से छात्रों को मिलेगी सहूलियत, शुभम साइबर कैफे का उद्घाटन

AVINASH, SHERGHATI, GAYA: अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया कभी लाल इलाके के नाम से जाना जाता था। इस क्षेत्र में संसाधन के अभाव के कारण छात्र गया जैसे शहर में शिक्षा ग्रहण करने जाया करते थे लेकिन अब वक्त के साथ हालात बदला और इस क्षेत्र में साईबर कैफे, कंप्यूटर इंस्टीच्यूट के अच्छे-अच्छे कोचिंग संस्थान खुल गए हैं।

आज डुमरिया डाक-बंगला के निकट शुभम साईबर कैफे का उद्घाटन जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मिथिलेश सिंह दांगी ने फीता काट कर किया। उद्घाटन करने के उपरांत श्री दांगी ने कहा कि इस कैफे से छात्र छात्राएं, बेरोजगारों और किसानों को सहुलियत मिलेगी। अभी 8 जुलाई से 17 जुलाई तक इंटर में नामांकन का ऑनलाइन आवेदन होना है। छात्र अभिभावक आसानी से ऑनलाइन आवेदन दाखिल कर सकेंगे। ये सब विकास पुरुष मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की देन है कि हर पंचायत तक इंटर कॉलेज खुलेगा। हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना है। श्री दांगी ने कैफे प्रोपराइटर संदीप कुमार को इसके लिए धन्यवाद दिया। मौके पर शत्रुघ्न दांगी, विकास कुमार, पंकज कुमार, अनिल कुमार,विजय कुमार के अलावा दर्जनों लोगों ने दो गज की दूरी बनाकर उपस्थित थे।