पुरषोत्तम,गया : गया के परैया थाना क्षेत्र के तांती गांव के निकट गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल 29 वी वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर उप कमांडेंट उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में सी कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर लोकेश कुमार और अन्य जवान द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें परैया थाना के एसआई कृष्ना राम व सुरक्षा बल साथ में संयुक्त टीम बनाकर तांती गांव के समीप बाबा ईंट भट्ठा के अंदर से नक्सलियों द्वारा छुपाये गए हथियारों का जखीरा और नक्सली साहित्य को बरामद किया।
हथियार के जखीरा को विशेष सर्च ऑपेरशन के दौरान बरामद किया गया। दो देसी कट्टा, दो थरनट, एक देसी राइफल, 7.62mm कारतूस -5, 8mm कारतूस-5 और नक्सली साहित्य बरामद किया गया। जिसमें कई जरूरी सूचनाएं संग्रहित है। नक्सलियों द्वारा हथियार का प्रयोग लेवी लेने और धमकाने के लिए किये जाने की संभावना व्यक्त की गई है। जिसके बाद दिन में अपना हथियार नक्सली वर्षों से बंद पड़े ईंट भट्ठा में छुपाकर रख देते थे। पकड़े गए हथियार को परैया थाना के सुपुर्द कर दिया गया है। ज्ञात हो कि उक्त ईंट भट्ठा तीन वर्ष से बंद था। जिसके कारण नक्सलियों द्वारा इस जगह का इस्तेमाल किया जाता था। विगत वर्ष भी पड़ोस के मिरजाचक ईंट भट्ठा से एसएसबी ने तीन आईईडी कैन बम व जिलेटिन डेटोनेटर बरामद किया था।
More Stories
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान