December 4, 2024

Today24live

Voice Of All

Gaya, Sherghati: रक्तदान कर लोगों ने दी नई जिंदगी, ऐसे रक्तवीरों को लोग कर रह हैं सलाम।

राम प्रवेश कुमार, शेरघाटी, गया: करोना महासंकट काल में भी मानव रक्षा अभियान के रक्तवीर साथी जरूरतमंद लोगों के लिए संजीवनी का काम कर रहे हैं। चाहे वो रक्तदान के क्षेत्र में हो या गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग के लिए राशन। सैकड़ों मिल पैदल चल कर अपने गाँव-घर को लौट रहे बेबस-लाचार भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध करा कर सैकड़ों लोगों की सेवा कर रहे हैं। अध्यक्ष सह संस्थापक कवि मुकेश ने बताया कि सत्यसंग नगर निवासी उपेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता के बड़े भाई यदुनंदन प्रसाद (रिटायर प्रधानाध्यापक) के परिजनों ने मोबाइल फोन से सम्पर्क कर सूचना दी कि उनका हीमोग्लोबिन मात्र तीन ग्राम ही है। जिसके कारण स्थिति बहुत ही नाजुक है। परिवार के सभी सदस्य लगभग रक्तदान कर चुके हैं और हमलोग ब्लड के लिए काफी परेशान हैं। अब आप लोगों की मदद चाहिए।

इसके बाद कवि मुकेश ने अपने रक्तवीर साथी सागर कुमार रमना निवासी से मोबाइल फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की किन्तु उनसे सम्पर्क न हो पाया। अंत में वे उनके घर जाकर रक्तदान कर जीवन बचाने का आग्रह किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। सागर कुमार ने अपने जीवन का दूसरा रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार ने भी अपने जीवन का पाँचवा रक्तदान कर इन्हें सहयोग कर इन्सानियत का अद्भुत मिशाल पेश किया था। कवि मुकेश का कहना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और यह सेवा निरंतर जारी रहेगी ।