January 15, 2025

Today24live

Voice Of All

GAYA: मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉप व बिहार में टॉप 10 मधुमाला कुमारी को पूर्व विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने किया सम्मानित।

मनोज मिश्रा, डुमरिया, गया: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने मैट्रिक परीक्षा में बिहार में टॉप 10 स्थान पाने वाली व गया टॉपर मधुमाला को सम्मानित किया । रविवार को प्रखंड के किसान उच्च विद्यालय देवचंदडीह में आयोजित सम्मान समारोह में श्री चौधरी द्वारा 5100 रुपये नकद,अंग वस्त्र संविधान की पुस्तक, शब्दकोश व लेखन सामग्री दिया गया ।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मधुमाला माता-पिता समाज का नजीर है, जिनकी पुत्री ने प्रखंड व जिले का नाम रौशन की है। इसकी आगे की पढ़ाई में मदद करने का आश्वासन दिया । वहीं राजद नेता रवि वर्णवाल ने भी आगामी वर्णवाल समाज द्वारा सम्मानित करने की घोषणा की है। शैक्षिक विकास में मदद करने की बात कहीं है।

वहीं राजद के गुरुआ क्षेत्र नेता अजय दांगी ने भी मधुमाला को सम्मानित किया । इस मौके पर साजिद अहमद बागी,जनार्दन राय,पूर्व प्रमुख रामचन्द्र सिंह, राजद प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार, पवन कुमार,सोनू कुमार आदि मौजूद थे।