October 16, 2024

Today24Live

Voice Of All

Gaya lockdown: मजदूर दिवस पर मजदूरों की मदद और शराब न पीने की दिलाई गई शपथ।

अशोक शर्मा, गया: मगध ट्रेडर्स के मालिक और सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश प्रसाद ने मजदूरों के बीच टीशर्ट और मास्क का वितरण किया

गया जिला के इमामगंज प्रखंड में मजदूर दिवस के अवसर पर मगध ट्रेडर्स के मालिक और समाजसेवी अवधेश प्रसाद ने एक सौ मजदूरों के बीच टीशर्ट और मास्क का वितरण किया। इस संबंध में समाजसेवी अवधेश प्रसाद ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास मगध ट्रेडर्स की ओर से मजदूर दिवस पर करीब एक सौ बुजुर्ग, मजदूर, रिक्शा चालक के बीच टीशर्ट और मास्क का वितरण किया।

उन्होंने ने कहा कि मजदूर हमारे समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे अपना पूरा जीवन मेहनत और परिश्रम के बल पर जीते हैं। हमें उनका सम्मान करना चाहिए। इस दौरान अवधेश प्रसाद मजदूरों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई से जुड़ी कई बातों से अगवत कराया। और मजदूरों को शराब सेवन न करने की कसम खिलाई।