अशोक शर्मा, गया: गया बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र के बैताल पंचायत के पचरुखिया बैताल गांव में जन वितरण प्रणाली के डीलर सिकंदर दयाल पर मनमाने ढंग से चावल और गेहूं का वितरण करने का आरोप है । ग्रामीणों का आरोप है कि इस महामारी में भी डीलर सिकंदर दयाल मनमानी ढंग से गेहूं और चावल दे रहा है। 2 या 3 किलोग्राम प्रति कार्डधारियों का राशन काट लिया जा रहा है। लेकिन पैसे पूरे लिए जा रहे हैं। बता दें कि मुख्यालय से 10 या 15 किलोमीटर की दूरी पर बसा बैताल पंचायत एक पठारी इलाका है, यहां खेती किसानों की वर्षा पर ही निर्भर करती है। ग्रामीणों ने बताया कि सिकंदर दयाल कहता है कि जन वितरण प्रणाली पर हमारा हुक्म चलेगा । जहां जाना है जाओ! हम समझ लेंगे । ऐसे ही प्रखंड में और भी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार हैं जो अपनी मनमानी कर रहे हैं।
बैताल गांव के कार्डधारियों ने बताया कि हम लोगों को कार्ड होते हुए भी राशन लेने से वंचित कर दिया जाता है । वहीं जो व्यक्ति आवाज उठाता है, उसे राशन दे दिया जाता है। बैताल और परुखिया के ग्रामीण जाए तो जाएं कहां ? लॉक डाउन की वजह से ग्रामीण घर से कमाने के लिए बाहर नहीं निकल पा रहैं है। ऐसे में वें खाने के लिए दाने-दाने के मोहताज हैं। और डीलर अपने करतूत से बाज नहीं आ रहें हैं।
More Stories
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान
नालंदा में मुख्यमंत्री ने किया मलमास मेले का शुभारंभ, सरस्वती घाट का भी किया उद्घाटन
आरजेडी के दावत-ए-इफ्तार में दिखे सियासत के सूरमा, पहुंचे अकलियत के रहनुमा