अर्जुन कुमार केशरी, बाराचट्टी: जीविका दीदियों के बीच 39 किवंटल चावल का किया गया वितरण।
कारोना वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डोभी प्रखंड के संस्कार जीविका महिला संगठन के अंतर्गत लक्ष्मी जीविका महिला संगठन खारांटी में जीविका महिला दीदियों के बीच 39 किवंटल चावल का वितरण किया गया। जिसमें ग्राम संगठन अध्यक्ष बरती देवी, एम. बी. के. किशोर कुमार, लेखापाल खुशबू कुमारी सामुदायिक संगठन नगीना कुमारी मौजूद थी। इस चावल के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा पूरा ख्याल रखा गया ।
More Stories
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान
नालंदा में मुख्यमंत्री ने किया मलमास मेले का शुभारंभ, सरस्वती घाट का भी किया उद्घाटन
आरजेडी के दावत-ए-इफ्तार में दिखे सियासत के सूरमा, पहुंचे अकलियत के रहनुमा