October 10, 2024

Today24Live

Voice Of All

Gaya lockdown : जीविका दीदियों के बीच राशन का वितरण।

अर्जुन कुमार केशरी, बाराचट्टी: जीविका दीदियों के बीच 39 किवंटल चावल का किया गया वितरण।

कारोना वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डोभी प्रखंड के संस्कार जीविका महिला संगठन के अंतर्गत लक्ष्मी जीविका महिला संगठन खारांटी में जीविका महिला दीदियों के बीच 39 किवंटल चावल का वितरण किया गया। जिसमें ग्राम संगठन अध्यक्ष बरती देवी, एम. बी. के. किशोर कुमार, लेखापाल खुशबू कुमारी सामुदायिक संगठन नगीना कुमारी मौजूद थी। इस चावल के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा पूरा ख्याल रखा गया ।