अशोक शर्मा, गया: इमामगंज में जंगल से भटक कर दो हिरण पहुंचा गांव, लोगों ने हिरण को पकड़कर वन विभाग को सौंपा
इमामगंज प्रखंड के पसेवा गांव में एक हिरण को देखा गया। वहीँ दूसरे हिरण को रानीगंज पंचायत के गड़ेरिया गांव में लोगों ने उस समय पकड़ लिया जब सुबह करीब तीन बजे हिरण जंगल से भटककर गांव में इधर-उधर कुद फान रहा था। लोगों ने हिरण को पकड़ने के बाद इसकी सूचना इमामगंज वन विभाग को दी। इस संबंध में इमामगंज के ग्रामीण अपु सिंह, पसेवा गांव चंदन कुमार और रानीगंज के गड़ेरिया गांव के ग्रामीण रजनीश कुमार पांडेय सहित अन्य लोगों ने बताया कि तड़के सुबह तीन बजे गांव में हिरण इधर-उधर कुद फान रहा था और हिरण को देख कुत्ते भौंकने लगें। हिरण को देखने बाद सभी लोगों ने उसे घेर कर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद इसकी सूचना इमामगंज वन विभाग के अधिकारी और बीडीओ को दिया। सूचना पर स्थानीय वन विभाग अधिकारी और बीडीओ पहुंच कर हिरण को अपने कब्जे में लिया।
वहीँ इमामगंज बीडीओ जयकिशन कुमारी ने बताया कि हिरण को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हिरण जंगल में झूंड में रहता है। यह हिरण झूंड से बिछड़ गया होगा या फिर इनदिनों जंगल में पानी की कमी हो गयी होगी। जो या फिर हो सकता है कि अभी कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन चल रहा है । और प्रखंड क्षेत्र में वाहनों एवं आम आदमी की आवागमन बंद है। जिसके कारण हिरण को लगा होगा कि इधर पूरा जंगल है , इससे भी हिरण भटक कर नदी के रास्ते गांव पहुंच गया होगा । उन्होंने कहा कि हिरण कुदने से घायल भी हो गया है। जिसका इलाज़ पशु चिकित्सक कर रहे हैं। इलाज के बाद हिरण को फिर से जंगल छोड़ दिया जाएगा।
More Stories
BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान
नालंदा में मुख्यमंत्री ने किया मलमास मेले का शुभारंभ, सरस्वती घाट का भी किया उद्घाटन
आरजेडी के दावत-ए-इफ्तार में दिखे सियासत के सूरमा, पहुंचे अकलियत के रहनुमा