December 4, 2024

Today24live

Voice Of All

GAYA: जेडीयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ चलाएगा ‘चौपाल’ कार्यक्रम, गांव-गांव में होंगी विकास की बातें

ASHOK SHARMA, GAYA: बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड द्वारा निर्देशित कार्यक्रम 22 जून से 30 जून तक बूथ स्तरीय कमेटी की बैठक आज संपन्न हो गई. अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यू. के साथी गण अपने-अपने पंचायतों, वार्डों में आयोजित बैठकों में शामिल हुए. नीतीश सरकार द्वारा चलाए गए कल्याणकारी एवं लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. बैठक में उपस्थित साथियों से आग्रह किया गया कि अधिक से अधिक लोग मुख्यमंत्री सवारी गाड़ी योजना एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करें. सवारी गाड़ी योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग का होना आवश्यक है. साथ में वाहन चलाने का लाइसेंस की आवश्यकता होती है. वहीं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में उक्त जाति के बेरोजगार इंटर पास युवक एवं युवतियों के लिए उद्योग लगाने हेतु 10 लाख रूपया बीना ब्याज के कर्ज दिया जाता है, जिसमें ₹ 5लाख अनुदान मिलता है. कर्ज की वापसी पूरा पैसा मिलने के 1 साल बाद से 84 किस्तों में करना है.

अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद अनेकों काम किए गए हैं। लेकिन उक्त योजना लाभकारी योजना है जिसका लाभ जानकारी के अभाव में लोग नहीं ले पा रहे हैं। जानकारी देने के लिए अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा चौपाल कार्यक्रम आयोजित करके गांव में विकास की बातें की जाएगी। चौपाल कार्यक्रम की तैयारी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा की जा रही है।