मनोज मिश्रा, डुमरिया: लॉकडाउन के बाद डुमरिया प्रखंड के सैकड़ों प्रवासी मजदूर कई शहरों में फंसे हुए है। ये लोग घर वापस आने के लिए परेशान हैं। प्रखंड के काचर पंचायत के बघौतनी गांव के 28 लोग दिल्ली में फंसे हुए हैं । यह लोग द्वारका सेक्टर 21 में कंट्रक्शन कंपनी में काम करते थे । काम बंद हो गया है। अब काम फिर से शुरू होने की कोई संभावना नहीं है। वो घर आना चाहते हैं।
अशोक कुमार, संतन ठाकुर,चंदन, उपेंद्र, अमरेंद्र आदि ने बताया कि एक घर में रहते रहते बहुत परेशानी हो रही है। घर आना चाहते हैं । इधर पंजाब के जालंधर से 14 लोग पैदल चलें थे । जो पिछले ग्यारह दिनों से यूपी के मुरादाबाद में फंसे हुए हैं। धर्मशाला में जगह दी गई है जहां मुश्किल से खाना-पीना मिल रहा है । सिलडिलिया गांव के सुनील कुमार ने बताया की नजीबाबाद के धर्मशाला में रखा गया है । घर जाने की चिंता है। वहाँ के डीएम दो दिनों में घर भेजने की बात कह रहे हैं । यहाँ से कैसे जायेंगे, इसकी चिंता बनी है ।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखा BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश