May 5, 2024

Today24Live

Voice Of All

GAYA: गोपालपुर NH-2 पर सड़क दुर्घटना में जीविका समूह की एक महिला की मौत, एक महिला घायल

AVINASH, SHERGHATI, GAYA: शेरघाटी प्रखंड के कचौड़ी पंचायत के ढाप रामपुर गांव में चल रही सरस्वती समूह की अध्यक्ष गीता देवी पति-अखिलेश पासवान और समूह की सचिव कमली देवी ऑफिस में गई थी. जो गोपालपुर में NH2 के किनारे स्थित जीविका समूह की CLF (नारी शक्ति संकुल स्तरीय संघ) में स्थित है । वहां वो रजिस्टर चेक करवाने गई थी ताकि समूह के लिए पैसा निकासी की जा सके. लेकिन CLF से निकलते ही तेज रफ्तार से आते हुए पिकअप वैन ने दोनों को कुचल दिया. जिससे अध्यक्ष गीता देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं सचिव कमली देवी घायल हो गई. मौके पर पहुंची शेरघाटी पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं गीता देवी की मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. सवाल ये कि C.C और A.C को फील्ड में जाकर समूह के अध्यक्ष और सचिव से मिलना होता है. उनके बीच हो रहे समस्या का समाधान किया जाता है तो C.C और A.C फील्ड में क्यों नहीं जाते हैं ? जीविका की एक सदस्य नाम नहीं लिखे जाने की शर्त पर बताती हैं कि A.C दिनेश दास, कचौड़ी पंचायत के C.C विजय कुमार शर्मा और CF शिव शंकर पासवान कभी फील्ड में आते ही नहीं हैं. छोटे से छोटे कार्य के लिए CLF गोपालपुर बुलाया जाता है. हालांकि इस दुर्घटना से समूह के सभी महिलाएं काफी मर्माहत हैं।