ASHOK SHARMA, GAYA: गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी सूर्य मंडल स्थित एक्साइज विभाग के अधिकारी संजय कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड राज्य से आ रही दो वाहनो की जांच जी टी रोड पर की. जांच के दौरान इनोवा कार से 180 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. दूसरी ओर पिकअप बोलेरो से 71 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही दोनों वाहनों के चालकों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया.
यह जानकारी उत्पाद विभाग के निरीक्षक संजय कुमार ने दिया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में जैसे ही छूट दिया गया शराब माफियाओं में खलबली मच गई. और अपने सभी शराब की तस्करी में लग गए. झारखंड से लगातार बिहार में वाहनों से शराब की खेप पहुंचाई जा रही है. लेकिन उत्पाद विभाग के अधिकारी शराब माफियाओं पर पैनी नजर रखे रहते हैं. यह जानकारी देते हुए निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
कैमरामैन अर्जुन केसरी के साथ अशोक शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखा BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश