October 10, 2024

Today24Live

Voice Of All

Gaya: 1362 प्रवासी बिहारी मजदूरों को लेकर सूरत से गया पहुंची श्रमिक सपशेल ट्रेन, गया, 19 संदिग्ध।

पुरुषोत्तम, गया: वैश्विक महामारी कोविड-19 करोना वायरस को लेकर लॉकडाउन में बाहर रहे बिहार के प्रवासी मजदूरों को लेकर सूरत से सोमवार की सुबह स्पेशल ट्रेन गया जंक्शन को पहुंची। गया जंक्शन पर प्रवासी मजदूरों के पहुंचते ही उनका थर्मल स्क्रिनींग किया गया एंव रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें अपने गृह ज़िले में गंतव्य स्थान तक विभिन्न बसों से भेजा गया। इसमें ज़्यादातर प्रवासी मजदूर मुजफ्फरपुर ज़िले के बताए जा रहे हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रभारी एस सिद्दीकी ने बताया कि सूरत से 12 सो प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन आज गया को पहुंची। यहां पहुंचे सभी मजदूरों के उतरने के बाद रेलवे परिसर में स्क्रीनिंग जांच की गई। साथ ही उन्हें भोजन का पैकेट भी दिया गया। इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर उन्हें अपने गृह जिला भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की गई ।

वहीं मजदूरों ने बताया कि उन्हें बिहार पहुंचकर बहुत अच्छा महसूस हो हो रहा है। सूरत से सफर कर आए मुजफ्फरपुर के क़रीब 6 यात्रियों ने बताया कि वे सूरत में दो साल से साड़ी के कारखाने में काम कर रहे थे। और वहां कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन होने के कारण उनके कारखाने बंद हो गए। सूरत से सफर कर गया जंक्शन को पहुंचे प्रवासी मजदूरों ने बताया कि उनसे 800 रूपये टिकट के नाम पर लिया गया है। सूरत से गया जंक्शन आए प्रवासी मजदूरों में बिहार के गया, रोहतास, सासाराम, नवादा, मुंगेर एवं मुजफ्फरपुर के सबसे अधिक प्रवासी मजदूर शामिल हैं।