September 27, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

Gaya : संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला की मौत, जहर खाने से महिला की गई जान। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी।

पुरूषोत्तम, गया: फतेहपुर थाना क्षेत्र के पिपरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। थाना प्रभारी अबुजर हुसैन अंसारी ने बताया कि पिपरा के रहने वाले क्यूम अंसारी की पत्नी 24 साल की नजमा खातून की जहर खाने से उसके ससुराल में मौत हो गई।

घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा मंगलवार की सुबह पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही अपर थाना प्रभारी उमेश पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। थाना प्रभारी ने बताया कि मौत जहर के कारण हुई है। किसी के द्वारा अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है। वहीं नजमा के भाई का कहना है कि ससुराल के लोगों द्वारा अक्सर बहन को प्रताड़ित किया जाता था।