November 6, 2024

Today24Live

Voice Of All

GAYA: श्रमिक स्पेशल ट्रेन जलंधर से 1273 मजदूरों को लेकर गया पहुंची, चिकित्सकीय जांच के बाद सभी को भेजा गया अपने गृह ज़िला, किए जाएंगे क्वॉरेंटाइन।

पुरुषोत्तम, गया: बुधवार की सुबह स्पेशल श्रमिक ट्रेन गया जंक्शन पहुंची। ये ट्रेन जालंधर से गया जंक्शन पहुंची। ट्रेन से बिहार के 1273 प्रवासी मजदूरों को लाया गया। प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन रुकने के बाद सभी मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए एक-एक कर ट्रेन से उतरे, वहीं सभी का बारी-बारी से चिकित्सकों के द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की गई। इसके बाद प्रवासी मजदूरों को गंतव्य स्थान तक ले जाने के लिए बसों से रवाना किया जा रहा है।

आरपीएफ थाना के इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि जालंधर से गया स्पेशल श्रमिक ट्रेन से 1273 प्रवासी मजदूर लाए गए हैं, सभी की चिकित्सकीय जांच के बाद उन्हें उनके संबंधित ज़िलों में उनके गंतव्य स्थान तक विभिन्न बसों से भेजा जा रहा है।