September 27, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

GAYA : विधानसभा चुनाव को लेकर RJD ने कसी कमर, 4 वार्डो में वार्ड अध्यक्ष को किया निर्वाचित।

प्रदीप कुमार सिंह, गया: राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ की एक बैठक शहर के रामसागर रोड मोहल्ले में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार ने की। इस दौरान चार वार्डो में वार्ड अध्यक्षों को निर्वाचित किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन किया गया।

इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि मुख्य रूप से वार्ड संख्या 17, 18, 19 एवं 39 में वार्ड अध्यक्षों को निर्वाचित किया गया है। जिसमें अभय कुमार, मुकेश कुमार, उत्तम कुमार और दुर्गेश कुमार को वार्ड अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि चारों व्यक्तियों के साथ आने से राजद को मजबूती मिलेगी। ये लोग पिछले विधानसभा में वर्तमान विधायक डॉ. प्रेम कुमार को समर्थन किए थे। जिसकी वजह से वे विधायक बने। लेकिन कुछ कारणों से अब ये लोग राजद के साथ हैं। हमे पूरा विश्वास है कि वर्ष 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजद काफी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। जो अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं, वे अपने वार्डों में जाकर जनता को पार्टी की नीतियों से अवगत कराने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी अनुपालन किया गया है। आपस में एक मीटर की दूरी रखते हुए चेहरे पर मास्क लगाकर प्रमाण पत्र वितरित किया गया है।