पुरषोत्तम, गया: वजीरगंज प्रखंड के पूरा हॉल्ट के पूरब लाईन महादेव शिव मन्दिर के प्रांगण में धर्मशाला भवन का शिलान्यास लोजपा युवा विंग के राष्ट्रीय महासचिव रोहित कुमार उर्फ टिंकू के कर कमलों द्वारा सोमवार को भूमि पूजन कर किया गया । पुरोहित गोपाल शरण पांडेय ने बताया कि लाईन महादेव शिव मन्दिर बहुत प्रसिद्ध शिव मन्दिर है़ । यहाँ आने वाले भक्तों की सभी मुरादें दर्शन मात्र से पूर्ण होती है़ । यही वजह है़ कि यहाँ सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है़ । यहाँ आने वाले श्रद्धालुओ के रात्रि विश्राम करने की सुविधाओं को देखते हुए भव्य धर्मशाला का निर्माण कराया जाना है़ ।
इधऱ कोरोना संक्रमण महामारी की संक्रमण से बचाव के लिए विगत लॉक डाउन के समय से ही यहाँ प्रति दिन रुद्राभिषेक अनुष्ठान किया जा रहा है़ । भूमि पूजन के दौरान सामूहिक भंडारा भी कराया गया , जिसमें वजीरगंज प्रखंड के कई गाँवों के श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामूहिक भंडारे में भाग लिया । इस मौक़े पर लोजपा युवा नेता सौरभ कुमार फालतू , रवि कुमार , संजय कुमार सैनी , पवन कुमार , शशि कुमार, प्रशांत भारती सहित अनेको श्रद्धालु मौजूद थे ।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखआ BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश