September 21, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

GAYA: रसोई गैस लीक होने से लगी आग, पति-पत्नी और एक बच्ची झुलसी, गंभीर हालत में ANN अस्पताल में भर्ती।

राम प्रवेश कुमार, शेरघाटी, गया: जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र के तिलैया गांव में रसोई गैस लीक होने से लगी आग के कारण पति-पत्नी और दो वर्षीय बच्ची झुलस गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरती वर्मा अपने घर में खाना पका रहे थी उसी समय रसोई गैस का सिलेंडर लीक हो गया जिसके कारण आग लग गई। आग लगने के बाद उक्त महिला आग के चपेट में आ गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद के उसका पति जयप्रकाश कुमार सोनी आग बुझाने के लिए दौड़ा आग बुझाने के क्रम में वो भी आग के चपेट में आ गया।

इस आग की चपेट में उनकी बच्ची दृष्टि कुमारी भी आ गई । हालांकि जैसे तैसे ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों की मदद से आग में झुलसे पति पत्नी और उसके बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांके बाजार लाया गया। चिकित्सक रमेश शर्मा ने बताया कि एलपीजी गैस सिलेंडर से लगी आग में झुलसे दंपति परिवार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया है।