September 21, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

GAYA: बढ़ते कोरोना वायरस की समस्या को देखते हुए quarantine सेंटर में कराया जा रहा है योग का अभ्यास ।

पुरुषोत्ताम, गया: जिले में वजीरगंज प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज के डॉक्टर नंदलाल प्रसाद स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के पहल पर quarantine सेंटर श्री रामा अनुग्रह उच्च विद्यालय वजीरगंज में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के NPCDCS योगा अनुदेशक टिंकू शाह डॉक्टर के द्वारा quaratin में रह रहे लोगों को योग के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न आसनों और प्राणायाम व्यायाम सिखाया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते मद्देनजर को देखते हुए यूनिटी पावर बढ़ाकर रोका जा सके।

इस महामारी में भी योग के माध्यम से जीवन शैली को बदला जा सके साथ ही योगा डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि आज के दौर में स्वास्थ्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण योगा ही एक महत्वपूर्ण और सार्थक पहल है, और इसे जन-जन तक पहुंचाना जरूरी है और स्वास्थ्य के प्रति अच्छा किया जा सके।