October 16, 2024

Today24Live

Voice Of All

Gaya: डेल्हा में सरकारी भवन के निर्माण के पहले ग्रामीणों की मांग, पहले हो नाली का निर्माण तब बनाएं सरकारी भवन, मौके पर पहुंचे डीएसपी और थाना अध्यक्ष।

पुरुषोत्तम, गया: जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 छोटकी नवादा इलाक़े में सरकारी भवन का निर्माण किया जा रहा था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए कहा कि इस स्थान पर पहले पानी निकासी करने के लिए नाली का निर्माण किया जाए, तब कहीं सरकारी भवन का निर्माण करें। क्योंकि इस मुहल्ले में किसानों का पानी खेत में ले जाया जाता है।

वहीं स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई कि ग्रामीण सरकारी भवन बनने का विरोध कर रहे हैं। इस पर मामले की सूचना पाकर सिटी डीएसपी राज कुमार साह, डेल्हा थानाध्यक्ष अरुण कुमार दल-बल के साथ पहुंचे। डेल्हा थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सरकारी जमीन पर भवन निर्माण हो रहा था और सरकारी जमीन के कब्जे की बात कही जा रही थी लेकिन इस तरह का मामला नहीं स्थिति सामान्य है।