राम प्रवेश कुमार, शेरघाटी: गया के आमस थाना क्षेत्र के मोरैनिया गांव की 15 वर्षीय युवती इंसाफ के लिए दर दर भटक रही है। मामला 29 अप्रैल का है जब पीड़ित युवती अपने घर मोरैनिया से चंडी स्थान SBI बैंक गई थी पैसा निकालने । बैंक का काम हो जाने के बाद जब पीड़ित अपने घर मोरैनिया लौट रही थी। दोपहर के समय पहले से ही रास्ते मे गांव के ही विक्रम कुमार युवती के साथ छेड़खानी करने लगा। तभी युवती ने जोर जोर से चिल्लाना शुरु कर दिया। उसकी आवाज सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक आरोपी युवक मौके से फ़रार हो गया।
अभी मामला यही नहीं थमा। मामला तब और गंभीर हो गया जब पीड़ित के परिजन आरोपी युवक के परिजन को इस मामले के बारे में जानकारी देने उसके घर गए। लेकिन इस दौरान आरोपी और उसके परिजनों ने युवती के साथ साथ उसके परिजन को भी लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी और युवती का हाथ तोड़ डाला। इसके बाद युवती के परिजन आमस थाना में आवेदन दी लेकिन पुलिस की ओर से अभीतककोई कारवाई नहीं हुई है। युवती शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से भी गुहार लगा चुकी है, लेकिन कोई करवाई नहीं हो रही है।
More Stories
KHAN SIR के कोचिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ें सुसाइट नोट में क्या लिखा BPSC छात्रा ने
RJD उम्मीदवार अली अशरफ फातमी का आरोप- ओवैसी हो चुके हैं एक्सपोज
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 47 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश