November 6, 2024

Today24Live

Voice Of All

GAYA: खनन विभाग के 4 कर्मचारियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, घटना की जांच में जुटे अधिकारी ।

पुरुषोत्ताम, गया: जिले के पंचानपुर थाना क्षेत्र में आमने-सामने की टक्कर में माइनिंग अधिकारी बाल बाल बचे। दो सैफ जवान, एक होमगार्ड और एक माइनिंग कर्मचारी की हुई दर्दनाक मौत । पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा गया । दरअसल पंचानपुर थाना क्षेत्र की घटना है । जब माइनिंग पदाधिकारी छापेमारी करने के लिए बालू माफियाओं के खिलाफ जा रहे थे । तो उसी दिशा में सामने से आ रही ट्रक ने अधिकारियों की गाड़ी में टक्कर मार दी । गाड़ी चकनाचूर हो गई काफी मशक्कत करने के बाद शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। अब पूरी घटना की जांच की जा रही है । इस घटना में कुल 4 लोगों की मौत हो गई है । सभी खनन विभाग के कर्मचारी हैं ।