December 4, 2024

Today24live

Voice Of All

GAYA: क्वारेंटीन सेंटर में नहीं मिल रहा खाना। प्रवासी मजदूरों ने सुनाई आपबीती।

राम प्रवेश कुमार, शेरघाटी, गया: शेरघाटी अनुमंडल के टीचर ट्रेनिंग स्कूल में स्थित कोरेन्टीन सेंटर की हालत बद से बदतर है। बाहर से आए कुछ प्रवासियों को पहले गोपालपुर में कोरेन्टाईन किया गया । बाद में शेरघाटी टीचर ट्रेनिंग स्कूल में लाया गया। प्रवासियों ने बताया कि यहाँ 24 घण्टे से किसी को खाना नहीं दिया गया न तो यहाँ पानी की सुविधा है, न ही शौचालय की, न ही लाइट की। एक जेनरेटर है वो भी खराब है। मजबूरन यहाँ से हम लोगों को निकल कर जाना पड़ रहा है ।

वहाँ ड्यूटी पर तैनात सिपाही भी मान रहे हैं कि टीचर ट्रेनिंग सेंटर पर कुछ की सुविधा नहीं है। वहाँ से प्रवासी निकल कर सीधा थाना जाने की बात कर रहे हैं। वहीं उनलोगों ने बताया कि हमलोग भाग नहीं रहे हैं बल्कि थाना जाकर हाजरी बनाकर घर जाएंगे। जबकि सरकार मीनू तयार कर भोजन उपलब्ध कराने की बात कर रही है लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। प्रवासियों ने बताया कि कोरोना से तो बाद में मरेंगे यहाँ भूखे प्यासे पहले ही मर जायेंगे।