News Desk: हिन्दुस्तान के कोने-कोने में आज से कोरोना महामारी से निजात के लिए टीकाकरण अभियान (Corona vaccination in India) की शुरुआत हो गई है। देशभर में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccination in India) की पहली डोज दी जा रही है। इसके साथ ही दिल्ली से सटे गुरुग्राम में टीका लगवाने के बाद दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ने की खबर से हलचल मच गई। हिन्दुस्तान मीडिया में छपे खबर के अनुसार डीपीएसजी पालम विहार में बने टीकाकरण केंद्र में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक आशा कार्यकर्ता को कोरोना वैक्सीन का टीका (Corona vaccination in India) लगाया गया। लेकिन टीका लगवाने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आनंदलता का ब्लड प्रेशर बढ़ने से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद ऑब्जर्वेशन के दौरान डॉक्टरों की टीम द्वारा उन्हें दवा दी गई। अच्छी खबर ये रही कि डेढ़ घंटे के बाद उनकी तबीयत ठीक हो गई। वहीं, आशा कार्यकर्ता को भी टीका लगने के बाद बेचैनी हुई थी। लेकिन दवा देने के बाद वह भी बिल्कुल नॉर्मल हो गईं।
बता दें कि इस केंद्र पर दोनों महिलाओं को ‘कोवैक्सीन’ लगाई गई थी। ये वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। हालांकि, जहां पर कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई वहां पर अभीतक कोई दिक्कत सामने नहीं आई है। बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े कोरोनावायरस टीकाकरण कार्यक्रम (Corona vaccination in India) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कोरोना वैक्सीन के निर्माण में जुटे विशेषज्ञों की जमकर तारीफ की। वहीं बिहार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे आईजीआईएमएस में टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सफाई कर्मचारी रामबाबू को पहला टीका (Corona vaccination in India) लगाया गया।
More Stories
सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 370 पर अपने फैसले में भारत की संप्रभुता और अखंडता को बरकरार रखा है: PM MODI
Delhi में NDA ने भी दिखाई ताकत, 38 दल बैठक में हुए शामिल, पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया वार
‘INDIA’ होगा विपक्षी दलों के गठबंधन क नाम, Bengaluru हुई बैठक में फैसला, Mumbai में होगी अगली बैठक