January 15, 2025

Today24live

Voice Of All

लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम हेमंत सोरेन सख्त, मुख्य सचिव, डीजीपी के साथ की समीक्षा बैठक, अवैध खनन पर मांगी रिपोर्ट

झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन CM Hemant Soren के अध्यक्षता में मुख्य सचिव अलका तिवारी , गृह सचिव बंदना डांडेल , डीजीपी अनुराग गुप्ता , आईजी ऑपरेशन ,कई वरीय अधिकारियों के साथ बैठक लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बैठक की गई.

साथ ही अवैध खनन के मामले को लेकर भी रिपोर्ट मांगा गया. बैठक समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन CM Hemant Soren ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है किसी प्रकार राज्य में कानून व्यवस्था का ख्याल रखें. साथ ही कैबिनेट के बिस्तार पर उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर का इंतजार कर लीजिए.

वहीं डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था सुधार करने के लिए और दिसंबर के महीना में अफीम खेती को रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से निर्देश दिया गया है. कानून व्यवस्था सुधार लाने के लिए मुख्यमंत्री CM Hemant Soren द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है. और कई प्रकार के अधिकारियों को निर्देश दिया गया .