December 4, 2024

Today24live

Voice Of All

Bodh Gaya UPDATE: मिलिट्री इंटेलीजेंस ब्यूरो की कार्रवाई में बोधगया क्षेत्र स्थित जंगल से भारी मात्रा में हथियार बरामद।

पुरुषोत्तम, गया: मिलिट्री इंटेलीजेंस ब्यूरो के नेतृत्व में बोधगया थाना क्षेत्र के जानी बिगहा जंगल में छापेमारी कर दो देसी राइफल सहित भारी मात्रा में कारतूस व अन्य सामग्री बरामद की गई है।

मिलिट्री इंटेलीजेंस ब्यूरो के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन के दौरान जानीबिगहा के जंगल से दो देसी राइफल, एके-47 के 18 जिंदा कारतूस, एसएलआर के 12 कारतूस, 12 बोर के चार कारतूस समेत अन्य सामग्री बरामद किए गए हैं। बता दें कि जानीबिगहा जंगल बोधगया और टनकुप्पा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है।

मिलिट्री इंटेलीजेंस ब्यूरो के गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और बिहार पुलिस के नेतृत्व में बीती रात बोधगया थाना क्षेत्र के जानी बिगहा जंगल में ऑपरेशन शैडो चला गया। गाँव से 600 मीटर उत्तर की तरफ श्मशान घाट के बगल में जंगल के इलाके में सर्च और डिस्ट्रॉय ऑपरेशन के दौरान दो देसी राइफल सहित भारी मात्रा में कारतूस व अन्य सामग्री बरामद की गई है। जिसमें दो देसी राइफल, एके-47 के 18 जिंदा कारतूस, एसएलआर के 12 कारतूस, 12 बोर के चार कारतूस समेत अन्य सामग्री बरामद किए गए हैं, जबकि किसी व्यक्ति के पकड़े जाने की खबर नहीं है।

इस पूरी घटना की जानकारी सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर और बिहार पुलिस के डीएसपी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया। उन्होंने बताया कि ये सारे सामन यहाँ नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गए थे जो जरूरत पड़ने पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इसका उपयोग करते। इतने सारे असलाह बरामद होने पर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इन दिनों नक्सली गतिविधियां बढ़ी है। इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी सोहन सिंह, इंस्पेक्टर धीरेंद्र मिश्रा, इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा और उनकी टीम और बोधगया थाना के मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।