September 23, 2023

Today 24 Live

Voice Of All

Bihar Train: गया जंक्शन पर की गयी बैरिकेटिंग। बाहर से आने। वालों की होगी चेकिंग।

अशोक शर्मा,गया: प्रवासियों को लेकर गया जंक्शन आएगी ट्रेन,गया रेलवे जंक्शन पर बनाये गये हैं काउंटर, हर जिले की होगी अलग व्यवस्था,प्लेटफॉर्म से लेकर बाहर तक की गई है बैरिकेटिंग।

प्रवासी लोगों को लेकर आने वाली स्पेशल ट्रेन और उसमें से उतरन वाले लोगों की जांच को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। देश के अन्य राज्यों से बिहार के लोगों के स्पेशल ट्रेनों से बिहार आने की सूचना है। इसके लिए गया रेलवे स्टेशन परिसर पर काउंटर की व्यवस्था की जा रही है।

मगध प्रमण्डल के औरंगाबाद,जहानाबाद,अरवल नवादा जिलों के लिए 1-1काउंटर और गया जिले के लिए 4 काउंटर लगाए जा रहें हैं। जिसमें मेडिकल टीम, हेल्प लाइन, कंट्रोल रूम काउंटर और आने वाले व्यक्तियों के लिए पंजीकृत कराने की व्यवस्था को लेकर अलग से काउंटर बनाये गए हैं। वहीं रेलवे स्टेशन के सभी एंट्री point को बन्द कर दिया गया है ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति अनावश्यक रूप से स्टेशन न पहुंच सके। वहीं सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है।